Skip to main content

म्हें होग्यो फोफलियो

मिनिट मेड न्यूट्री लेमन की बोतल ख़त्म होने को थी तो सोचा कि थोडा सा ज़िन कल के लिए बचा लिया जाये. इसी उधेड़बुन में एक नीट पैग गले उतर गया. धुआं सा कुछ मुंह से उठा और आह बन कर हवा में खो गया. मेरी वाईफी आज मेरे लिए रेशनल कारपोरेशन के स्टोर से कुछ ख़ास किस्म के स्नेक्स लायी थी, वे भी कमबख्त और आग लगाने से नहीं चूके. अब आईस क्यूब का सहारा है और कल के हसीं दिन की ख़ास यादों का, जिनमे दोस्त तेरा दिल धड़कता था.

अपने मोबाइल फोन के पास सफ़ेद चने रखता हुआ सोचता हूँ कि जल्दबाजी की वजह है नयी फसल के नए फल. कल सांगरियों की सब्जी बनी थी यानि मरुभूमि के कल्प वृक्ष खेजड़ी के फल की. उस सब्जी के बारे में सोचते हुए मुझे रतन सिंह जी की याद हो आई यानि आर एस हरियाणवी 'रतन'. आपने कभी अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन की आवाज़ में ग़ज़ल सुनी हो "सीने में समंदर के लावे सा सुलगता हूँ, मैं तेरी इनायत की बारिश को तरसता हूँ, चन्दन सा बदन उसका खुशबू का समंदर था, एक बार छुआ लेकिन अब तक महकता हूँ..." तो ये शाईर हैं जनाब रतन हरियाणवी.

हरियाणवी जी से मैं साल निन्यानवे में मिला था. वे तब आकाशवाणी में उप निदेशक हुआ करते थे. उनके सम्मान में आयोजित एक सांस्कृतिक संध्या में मैंने कुछ राजस्थानी में कविताओं के टुकड़े पढ़े थे. उस जिंदादिल शाईर ने मेरी पसंद की कविताओं के शब्दों पर गहरी साँसें ली थी और फिर एकांत में मुझसे उनके सन्दर्भ में बात भी की थी. उन्होंने राजस्थान में बहुत नौकरी की मगर जिन कवियों की पंक्तियाँ मैं बोल रहा था वे उनके लिए अद्भुत थी.

शराब पीते वक्त जाने क्यूं आज एक और मुराद दोस्त की याद आ रही है मगर वह अभी ऑनलाइन नहीं है. खैर मैं सांगरी और हरियाणवी जी की बात कर रहा था. उस नेक दिल इंसान ने मुझसे राजस्थान के लोकगीतों के बारे में बहुत देर तक बात की, मैंने उन्हें कहा कि आपको एक शेर सुनाता हूं जो राजस्थानी लोक गीत का दोहा है लेकिन इसमें सब शेर को चित्त करने का सामर्थ्य है.


डूंगर माथे डूंगरी जी कईं सोनों घड़े सुनार
बिछिया घड़ दे बाजणा, म्हारी पायल री झंकार.

इस गीत में नायिका कह रही है, हे सुनार, कुदरत ने इतना खूब रचा है कि पर्वत के ऊपर पर्वत खड़े कर दिए हैं तुम अपनी कला रहने दो, मेरे लिए बजने वाले बिछिये घड़ दो ताकि पायल मनभावन आवाज़ में बजने वाली बन जाये. ये लोक गीत है, हिचकी... उन्होंने बताया कि मैंने गीत हज़ार बार सुना मगर इस पक्ष को नहीं देखा.

जिस कविता पर वे संजीदा हुए वह आज़ादी के पचास वर्षों का मखौल उड़ाती है. समय के साथ अपेक्षाएं बढ़ी है किन्तु वे जायज हैं कि हम सब का भला कुछ नहीं हुआ है. सूखे हुए काचर को फोफलिया कहते हैं. अब बिम्ब देखिये कि एक खेजड़ी के फल और बरसात में होने वाले काचर के जरिये कवि क्या कहता है ?

आजादी मिलियाँ पछे न म्हें पाँग्र्यो, न थूं पांगरी
म्हें होग्यो फोफलियो अर तूं होगी सांगरी।

इस कविता में कवि कहता है कि आज़ादी मिलने के बाद न मैं फला फूला न ही तुम, मैं तो सूख कर फोफलिया हो गया हूँ और तुम एक सूखी हुई सांगरी, यानि दोनों के बदन का रस चूस लिया गया है. रतन हरियाणवी साहब बहुत दिनों तक दुनिया के रंजो-गम में नहीं रहे. वे मुझे अपने घर एक शाम बिताने को आमंत्रित कर गए थे मगर उनके पास बहुत कम शामें थी. आज जब फिर से मेरी स्वीट वाईफी ने सांगरी बनाई है मैं उनको याद करते हुए रो पड़ा हूँ और मेरा आज का आखिरी पैग पूरा होने को है काश वे इसे पूर्णता देते ?

Popular posts from this blog

स्वर्ग से निष्कासित

शैतान प्रतिनायक है, एंटी हीरो।  सनातनी कथाओं से लेकर पश्चिमी की धार्मिक कथाओं और कालांतर में श्रेष्ठ साहित्य कही जाने वाली रचनाओं में अमर है। उसकी अमरता सामाजिक निषेधों की असफलता के कारण है।  व्यक्ति के जीवन को उसकी इच्छाओं का दमन करके एक सांचे में फिट करने का काम अप्राकृतिक है। मन और उसकी चाहना प्राकृतिक है। इस पर पहरा बिठाने के सामाजिक आदेश कृत्रिम हैं। जो कुछ भी प्रकृति के विरुद्ध है, उसका नष्ट होना अवश्यंभावी है।  यही शैतान का प्राणतत्व है।  जॉन मिल्टन के पैराडाइज़ लॉस्ट और ज्योफ्री चौसर की द कैंटरबरी टेल्स से लेकर उन सभी कथाओं में शैतान है, जो स्वर्ग और नरक की अवधारणा को कहते हैं।  शैतान अच्छा नहीं था इसलिए उसे स्वर्ग से पृथ्वी की ओर धकेल दिया गया। इस से इतना तय हुआ कि पृथ्वी स्वर्ग से निम्न स्थान था। वह पृथ्वी जिसके लोगों ने स्वर्ग की कल्पना की थी। स्वर्ग जिसने तय किया कि पृथ्वी शैतानों के रहने के लिए है। अन्यथा शैतान को किसी और ग्रह की ओर धकेल दिया जाता। या फिर स्वर्ग के अधिकारी पृथ्वी वासियों को दंडित करना चाहते थे कि आखिर उन्होंने स्वर्ग की कल्पना ही क्य...

टूटी हुई बिखरी हुई

हाउ फार इज फार और ब्रोकन एंड स्पिल्ड आउट दोनों प्राचीन कहन हैं। पहली दार्शनिकों और तर्क करने वालों को जितनी प्रिय है, उतनी ही कवियों और कथाकारों को भाती रही है। दूसरी कहन नष्ट हो चुकने के बाद बचे रहे भाव या अनुभूति को कहती है।  टूटी हुई बिखरी हुई शमशेर बहादुर सिंह जी की प्रसिद्ध कविता है। शमशेर बहादुर सिंह उर्दू और फारसी के विद्यार्थी थे आगे चलकर उन्होंने हिंदी पढ़ी थी। प्रगतिशील कविता के स्तंभ माने जाते हैं। उनकी छंदमुक्त कविता में मारक बिंब उपस्थित रहते हैं। प्रेम की कविता द्वारा अभिव्यक्ति में उनका सानी कोई नहीं है। कि वे अपनी विशिष्ट, सूक्ष्म रचनाधर्मिता से कम शब्दों में समूची बात समेट देते हैं।  इसी शीर्षक से इरफ़ान जी का ब्लॉग भी है। पता नहीं शमशेर उनको प्रिय रहे हैं या उन्होंने किसी और कारण से अपने ब्लॉग का शीर्षक ये चुना है।  पहले मानव कौल की किताब आई बहुत दूर कितना दूर होता है। अब उनकी नई किताब आ गई है, टूटी हुई बिखरी हुई। ये एक उपन्यास है। वैसे मानव कौल के एक उपन्यास का शीर्षक तितली है। जयशंकर प्रसाद जी के दूसरे उपन्यास का शीर्षक भी तितली था। ब्रोकन ...

लड़की, जिसकी मैंने हत्या की

उसका नाम चेन्नमा था. उसके माता पिता ने उसे बसवी बना कर छोड़ दिया था. बसवी माने भगवान के नाम पर पुरुषों की सेवा के लिए जीवन का समर्पण. चेनम्मा के माता पिता जमींदार ब्राह्मण थे. सात-आठ साल पहले वह बीमार हो गयी तो उन्होंने अपने कुल देवता से आग्रह किया था कि वे इस अबोध बालिका को भला चंगा कर दें तो वे उसे बसवी बना देंगे. ऐसा ही हुआ. फिर उस कुलीन ब्राह्मण के घर जब कोई मेहमान आता तो उसकी सेवा करना बसवी का सौभाग्य होता. इससे ईश्वर प्रसन्न हो जाते थे. नागवल्ली गाँव के ब्राह्मण करियप्पा के घर जब मैं पहुंचा तब मैंने उसे पहली बार देखा था. उस लड़की के बारे में बहुत संक्षेप में बताता हूँ कि उसका रंग गेंहुआ था. मुख देखने में सुंदर. भरी जवानी में गदराया हुआ शरीर. जब भी मैं देखता उसके होठों पर एक स्वाभाविक मुस्कान पाता. आँखों में बचपन की अल्हड़ता की चमक बाकी थी. दिन भर घूम फिर लेने के बाद रात के भोजन के पश्चात वह कमरे में आई और उसने मद्धम रौशनी वाली लालटेन की लौ को और कम कर दिया. वह बिस्तर पर मेरे पास आकार बैठ गयी. मैंने थूक निगलते हुए कहा ये गलत है. वह निर्दोष और नजदीक चली आई. फिर उसी न...