Posts

Showing posts from March, 2016

एक स्थगित क्षण

उन हथेलियों में कई सारे रास्ते हैं

जैसे नंगी पीठ पर फिसलता हो पंख

किसी ख़राब साधू का दिया हुआ शाप

कोई ऐसी जगह मालूम है?

चीज़ें बदल चुकी होती हैं

सुरिन तुम्हें याद है, वहां एक नन्हा गुलमोहर था - एक

सामने खड़ी पीछे छूटी हुई चीज़ें

वहां जाने और भी क्या रखा हो

मौसमों के बीच फासले थे - अंतिम

मौसमों के बीच फासले थे - पांच

मौसमों के बीच फासले थे - चार

सिरे के उस तरफ

मौसमों के बीच फासले थे - तीन

मौसमों के बीच फासले थे - दो