Skip to main content

खून के धब्बे धुलेंगे कितनी बरसातों के बाद

सेना युद्ध के मैदान में लड़ रही हो और सेनापति अफीम के नशे में किसी का सहारा लिए आखिरी पंक्ति के पीछे कहीं पड़ा हो। घुड़सवारी सिखाने वाला प्रशिक्षक खुद घोड़े की पीठ में सुई चुभोता जाए। तैराकी सिखाने वाला गुरु खुद बीच भंवर में डूबता हुआ छटपटा रहा हो। ये कैसा होगा? मैं सप्ताह भर की प्रमुख खबरें सूँघता हूँ और मितली आने के डर से अखबार फेंक देना चाहता हूँ, टीवी को ऑफ कर देना चाहता हूँ। मेरी आत्मा पर बार बार चोट कर रही खबरों से घबराया हुआ, मैं सबसे मुंह फेर लेना चाहता हूँ। वैसे हम सबने मुंह फेर ही रखा है। हम सब सड़ी हुई आदर्श रहित जीवन शैली को अपनानाते जा रहे हैं। लालच और स्वार्थ ने हमारे मस्तिष्क का इस तरह अनुकूलन किया है कि हमने स्वीकार कर लिया है कि ऐसा होता रहता है। हम चुप भी हैं कि आगे भी ऐसा होता रहे। विडम्बना है कि नैतिकता और उच्च आदर्शों से भरे सुखी जीवन का पाठ पढ़ाने वाला खुद चरित्रहीनता के आरोप से घिर जाए। ये निंदनीय है। ये सोचनीय है। विवादास्पद प्रवचन करने वाले आसूमल सीरुमलानी उर्फ आसाराम पर एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का आरोप है।

जोधपुर के आश्रम में यौन उत्पीड़न किए जाने का सोलह वर्षीय द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद आसाराम के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। खबरों में आते ही उनके प्रवक्ता ने इस आरोप का खंडन ये कहते हुये किया कि बताए गए दिन आसाराम जोधपुर में ही नहीं थे। लेकिन प्राथमिक अनुसंधान में ही ये पुख्ता जानकारी मिल गयी कि ये बयान झूठा है। सत्य का प्रवचन करने वाले कथित संत के प्रवक्ता दारा दिया गया बयान, झूठ अथवा स्मृतिदोष का कड़ा उदाहरण है। आसाराम उस दिन जोधपुर में ही थे। जांच एजेंसी ने कहा कि जांच के दौरान उन्होंने पाया कि लड़की जोधपुर के मनाई आश्रम में एक धार्मिक कृत्य के लिए आसाराम से मिलने की इच्छुक नहीं थी लेकिन उसके माता-पिता ने उसके वहां जाने पर जोर दिया था। उसके माता-पिता की आसाराम में अंध भक्ति थी। छिंदवाड़ा में गुरुकूल से लड़की के माता-पिता को सेवादारों ने बताया कि उसे किसी बुरी आत्मा ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन लोगों ने उन्हें झाड़फूंक के नाम पर विशेष अनुष्ठान के लिए बापू के पास ले जाने के लिए कहा। लड़की ने इनकार कर दिया था। लेकिन उसके माता-पिता ने बापू के पास जाने पर जोर दिया, जो उस वक्त जोधपुर में थे। एजेंसी का कहना है कि लड़की के पैतृक स्थल शाहजहांपुर में की गई जांच के बाद पाया गया कि लड़की के पिता की आसाराम में अंध भक्ति थी। शाहजहांपुर में यह परिवार आश्रम में नियमित जाया करता था। अंध भक्ति के खिलाफ अभियान चलाने वाले डॉ नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के महज सप्ताह भर बाद ही अंध भक्ति का एक नया सबक हमारे सामने आया है। इसमें पिता की अंध श्रद्धा के कारण एक मासूम लड़की को कथित रूप से प्रताड़ित होना पड़ा है।

हम जिस भारतवर्ष के गुणगान करते हैं, वह किस दशा से गुज़र रहा है। इसे भली भांति हर कोई जानता है। जयपुर के एक बालिका आवासीय छात्रावास में हुये दुष्कर्मों की पड़ताल और नतीजे के बारे में हम सब भूल गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में बलात्कार और निर्ममता पूर्वक की गई ह्त्या के आरोपियों पर लंबित फैसले का अभी तक इंतज़ार ही कर रहे हैं। इसी इंतज़ार में उत्तर पूर्व से एक और बुरी खबर आती है। हमारे जेहन में है कि पहाड़ी और खासकर उत्तर पूर्व के राज्यों में महिलाओं की समाज में स्थिति मैदानी भागों की स्त्रियॉं से बहुत बेहतर है लेकिन वेस्ट सियांग जिले के लिकाबाई में एक निजी स्कूल में होस्टल वार्डन को चौदह बच्चियों के साथ कथित रूप से बलात्कार के सनसनीखेज मामले में हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि चार से तेरह साल की बच्चियों के साथ वार्डन तीन साल से अधिक समय तक बलात्कार करता रहा। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए लिकाबाली पुलिस थाने का घेराव भी किया। स्कूल के कुछ छात्रों ने लिकाबाली पुलिस थाने में कल शिकायत दर्ज करायी। नामित आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। वह स्कूल में अध्यापक के साथ ही होस्टल वार्डन भी था। इस संबंध में पूछताछ के लिए स्कूल के प्रिंसीपल और दो अन्य कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार स्कूल में पिछले तीन साल से छात्राओं का यौन उत्पीड़न और बलात्कार जारी था। अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी ने छात्राओं को इसकी जानकारी अपने माता पिता को देने पर कड़ा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस तरह नाबालिग बच्चियों के मासूम मन को रोंद डाला गया है। ये कोई नवीन घटना नहीं है। ऐसा देश के लगभग सभी हिस्सों में होता आया है। इस तरह हम अपने देश के लिए भयभीत और स्त्री होने के नकली अपराधबोध से पीड़ित दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं। 

सुरक्षा का खतरा सिर्फ अबोध बच्चियों और बच्चों को ही नहीं है वरन वाणिज्यक राजधानी मुंबई में एक नौजवान फोटो पत्रकार के साथ पाँच लोग सामूहिक बलात्कार करते हुये तनिक भी नहीं घबराते। वे उसके साथी को पीटते हैं, बेल्ट से बांधते हैं और लड़की के साथ बलात्कार करते हैं। अंग्रेजी पत्रिका के साथ इंटर्नशिप कर रही इस तेईस वर्षीय फोटो पत्रकार से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार एक सुनसान पड़ी मिल में किया गया। वह अपने पुरूष सहकर्मी के साथ फोटो खींचने गयी थी। जिस देश में काम के सिलसिले में घर से बाहर जाने वाली स्त्रियॉं के साथ दुर्व्यवहार करते हुये लोगों के मन में भय न हो, सत्य और नेकी का पाठ पढ़ाने वाले खुद चरित्रहीनता के आरोपी हों उस देश का भविष्य क्या होगा?हमारी जो उम्मीद है वह राज से है। मध्य प्रदेश में राज में बैठे हुये अस्सी बरस के वयोवृद्ध नेता अपने नौकरों के साथ कुकृत्य करने के दोष और उत्तर प्रदेश के निर्वाचित सत्ता दल के विधायक समुद्री किनारों पर अनैतिक आचरण करते हुये पकड़े जाए। और हम ये भी न भूल सकें कि विधानसभा में बैठे हुये जनप्रतिनिधि अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो देखते हुए दिखते हैं। कानून के इन पालकों के साथ क्या सलूक होना चाहिए। ये किससे पूछा जाए। देशभक्ति और धार्मिक चेतना से भरे हुये दलों का स्वरूप वास्तव में राष्ट्रभक्त होने का है या जो खबरों में दिखाई देता है, वह है। संत होने की उच्च प्रतिष्ठा पर लगी हुई कालिख, पुलिस थानों में अपना मुंह छिपाये हुये बैठे जनप्रतिनिधि और शिक्षा के मंदिरों में कुंठित यौन दुराचारी। खबरें यहीं हैं, और खबरें समाज का आईना भी हैं। फ़ैज़ पूछते हैं तो हमें भी यही पूछना याद आ रहा है। 

कब नज़र आएगी बेदाग़ सब्ज़े की बहार,
खून के धब्बे धुलेंगे कितनी बरसातों के बाद।

Popular posts from this blog

स्वर्ग से निष्कासित

शैतान प्रतिनायक है, एंटी हीरो।  सनातनी कथाओं से लेकर पश्चिमी की धार्मिक कथाओं और कालांतर में श्रेष्ठ साहित्य कही जाने वाली रचनाओं में अमर है। उसकी अमरता सामाजिक निषेधों की असफलता के कारण है।  व्यक्ति के जीवन को उसकी इच्छाओं का दमन करके एक सांचे में फिट करने का काम अप्राकृतिक है। मन और उसकी चाहना प्राकृतिक है। इस पर पहरा बिठाने के सामाजिक आदेश कृत्रिम हैं। जो कुछ भी प्रकृति के विरुद्ध है, उसका नष्ट होना अवश्यंभावी है।  यही शैतान का प्राणतत्व है।  जॉन मिल्टन के पैराडाइज़ लॉस्ट और ज्योफ्री चौसर की द कैंटरबरी टेल्स से लेकर उन सभी कथाओं में शैतान है, जो स्वर्ग और नरक की अवधारणा को कहते हैं।  शैतान अच्छा नहीं था इसलिए उसे स्वर्ग से पृथ्वी की ओर धकेल दिया गया। इस से इतना तय हुआ कि पृथ्वी स्वर्ग से निम्न स्थान था। वह पृथ्वी जिसके लोगों ने स्वर्ग की कल्पना की थी। स्वर्ग जिसने तय किया कि पृथ्वी शैतानों के रहने के लिए है। अन्यथा शैतान को किसी और ग्रह की ओर धकेल दिया जाता। या फिर स्वर्ग के अधिकारी पृथ्वी वासियों को दंडित करना चाहते थे कि आखिर उन्होंने स्वर्ग की कल्पना ही क्य...

टूटी हुई बिखरी हुई

हाउ फार इज फार और ब्रोकन एंड स्पिल्ड आउट दोनों प्राचीन कहन हैं। पहली दार्शनिकों और तर्क करने वालों को जितनी प्रिय है, उतनी ही कवियों और कथाकारों को भाती रही है। दूसरी कहन नष्ट हो चुकने के बाद बचे रहे भाव या अनुभूति को कहती है।  टूटी हुई बिखरी हुई शमशेर बहादुर सिंह जी की प्रसिद्ध कविता है। शमशेर बहादुर सिंह उर्दू और फारसी के विद्यार्थी थे आगे चलकर उन्होंने हिंदी पढ़ी थी। प्रगतिशील कविता के स्तंभ माने जाते हैं। उनकी छंदमुक्त कविता में मारक बिंब उपस्थित रहते हैं। प्रेम की कविता द्वारा अभिव्यक्ति में उनका सानी कोई नहीं है। कि वे अपनी विशिष्ट, सूक्ष्म रचनाधर्मिता से कम शब्दों में समूची बात समेट देते हैं।  इसी शीर्षक से इरफ़ान जी का ब्लॉग भी है। पता नहीं शमशेर उनको प्रिय रहे हैं या उन्होंने किसी और कारण से अपने ब्लॉग का शीर्षक ये चुना है।  पहले मानव कौल की किताब आई बहुत दूर कितना दूर होता है। अब उनकी नई किताब आ गई है, टूटी हुई बिखरी हुई। ये एक उपन्यास है। वैसे मानव कौल के एक उपन्यास का शीर्षक तितली है। जयशंकर प्रसाद जी के दूसरे उपन्यास का शीर्षक भी तितली था। ब्रोकन ...

लड़की, जिसकी मैंने हत्या की

उसका नाम चेन्नमा था. उसके माता पिता ने उसे बसवी बना कर छोड़ दिया था. बसवी माने भगवान के नाम पर पुरुषों की सेवा के लिए जीवन का समर्पण. चेनम्मा के माता पिता जमींदार ब्राह्मण थे. सात-आठ साल पहले वह बीमार हो गयी तो उन्होंने अपने कुल देवता से आग्रह किया था कि वे इस अबोध बालिका को भला चंगा कर दें तो वे उसे बसवी बना देंगे. ऐसा ही हुआ. फिर उस कुलीन ब्राह्मण के घर जब कोई मेहमान आता तो उसकी सेवा करना बसवी का सौभाग्य होता. इससे ईश्वर प्रसन्न हो जाते थे. नागवल्ली गाँव के ब्राह्मण करियप्पा के घर जब मैं पहुंचा तब मैंने उसे पहली बार देखा था. उस लड़की के बारे में बहुत संक्षेप में बताता हूँ कि उसका रंग गेंहुआ था. मुख देखने में सुंदर. भरी जवानी में गदराया हुआ शरीर. जब भी मैं देखता उसके होठों पर एक स्वाभाविक मुस्कान पाता. आँखों में बचपन की अल्हड़ता की चमक बाकी थी. दिन भर घूम फिर लेने के बाद रात के भोजन के पश्चात वह कमरे में आई और उसने मद्धम रौशनी वाली लालटेन की लौ को और कम कर दिया. वह बिस्तर पर मेरे पास आकार बैठ गयी. मैंने थूक निगलते हुए कहा ये गलत है. वह निर्दोष और नजदीक चली आई. फिर उसी न...