Skip to main content

काळी भींत गेमरिंग रो तोड़

#भंगभपंग - 4

बाड़मेर स्टेडियम में पाँच छह सौ दर्शकों की हुटिंग चल रही थी। खेल का पहला हाफ पूरा हो गया था। फुटबाल को अपने पाँव के नीचे दबाये हुये नबी ने मांगिलाल से कहा- "ईए गेमरे दुख दीयो है। डीकरो कालो पाडो" इतना सुनते ही गेमर सिंह ने एक बेंत बताई और कहा- "गेमरो काळी भींत है, होएं माथो फोड़ो।" लक्ष्मी नगर में रहने वाले पुलिस कांस्टेबल गेमर सिंह फुल बैक थे और फुल टेंशन भी थे। दुनिया में बाड़मेर ही इकलौता क़स्बा था जहां के फुटबाल प्रेमियों में सेंटर फॉरवर्ड से अधिक लोकप्रिय कोई फुल बैक खिलाड़ी था।

क़स्बे में फुटबाल खेलने वालों की बड़ी पूछ थी। मांगिलाल, कुन्दन, नबी, रवि जैसे साधारण अदने लोग सड़क पर निकल जाते तो युवाओं का एक कारवां उनको घर तक पहुंचा कर आता था।

हर मैदान के खिलाड़ी खेल समाप्ति पर दूध पीने रेलवे स्टेशन के सामने के चाय ढाबों पर आया करते। खेरू की दुकान पर इन खिलाड़ियों के लिए दूध के स्पोंसर तक आते थे। इन काले कलूटे, बिखरे बालों वाले, घिसे स्पाइक्स शू पहनने वालों के लिए प्यार की एक बंदनवार लगी रहती थी। ये खेरू की चाय दुकान और लवली टी स्टाल को जोड़ती थी। इसी बंदनवार के नीचे से सारा शहर गुज़रता था, "इक्कीस ग्लास दूध देना। पैसे मैं दे रहा हूँ" ये सम्मान देने के लिए प्रायोजक होड़ में रहते।

उस दोपहर बाद चार बजे शुरू हुआ फुटबाल का खेल बिना निर्णय के समाप्त हो गया। गेमर सिंह अपनी तोंद पर पुलिस की खाकी स्वेटर डाल कर साइकिल पर चढ़ गए। बाकी खिलाड़ी भीड़ के साथ स्टेडियम से शहर को लौट रहे थे। ये समझना कठिन था कि ये राम को वनवास के लिए पहुंचाने जाती भीड़ थी या उनका स्वागत करके लाती हुई भीड़।

नीलकंठ फेक्ट्री की ढलान चढ़ने के बाद कारवां में शामिल पैदल चल रहे कई लोग अपनी सायकिलों पर सवार हो गए। उन साइकिल सवारों के इंतज़ार में लुहारों के वास के कुत्ते बैठे थे। उन्होने भी सम्मानपूर्वक सायकिलों के साथ दौड़ लगाई।

खेरू टी स्टाल पर निकर पहने बैठे खिलाड़ियों के पास से तीन बुजर्ग गुज़रे। एक ने पूछा- "कुण जीत्यो?" दूजे ने पूछा- "के रिजल्ट रयो?" तीजे मगराज जी थे। उन्होने कहा- "खेल जीवन में अनुशासन लाता है। सम्मान करना करना सिखाता है और आपसी सद्भाव को बढ़ाता है।" आखिरी बात का अर्थ खिलाड़ियों और उनके प्रशंसकों को समझ न आया।

नबी ने कहा- "मोंगा खेल तकनीक रो सुधार करणो पड़ेला"

मांगिलाल कुछ जवाब देते इससे पहले ही एक गोलीदार ने कहा- "डमजी सै ना"

फुटबाल खिलाड़ी इस क़स्बे के चरक और लुक़मान माने जाने वाले डमजी को खोजते हुए सोन तलाई तक गए लेकिन डमजी कहीं न मिले। लौटते हुए सदर बाज़ार में मालूम हुआ कि आज डमजी फकीरों के कुएं के पास वाली गली ऊपर जहां पहाड़ी खत्म होती है, वहीं बने गणेश मंदिर में औषधि का संसाधन करेंगे। ये वही चमत्कारी मंदिर था जहां से राइट बंधुओं ने हवाई जहाज की भव्य कल्पना को साकार अपनी आँखों से देखा था।

डमजी को पाँव धोक देकर पसीने से भरे खिलाड़ी आँगन पर बैठ गए।

उन्होने डमजी को अपनी परेशानी बताई। "कित्ति भी तेज़ किक मारो गेमरो आडो आवे रो। दौड़ भाग रो सत्यानास। ईए रो कोई इलाज बताओ।"

डमजी ने चिलम से एक कंचा निकाला। राख़ को मैदान की घास की तरह आँगन पर फैला दिया। उन्होने पूछा ये क्या है? खिलाड़ियों ने कहा- "कन्टा"

डमजी ने थोड़ा विचार किया। सबके लिए एक-एक कप ठंडाई मँगवाई। खिलाड़ी बंधु जो रोज़ चीनी मिला दूध पीते थे, उनके मुंह में काजू, बादाम, सौंफ, गुलाब का स्वाद आया।

ठंडाई ने अपना असर करना शुरू किया। पसीने से भरे चेहरे शांति और आनंद से भरने लगे। डमजी ने कंचा फिर से आँगन में रखा। पूछा- "ये क्या है?" सब खिलाड़ी एक साथ बोले "फुटबाल।" घनघोर अचरज ये हुआ कि उन्होने जीवन में पहली बार काँच की फुटबाल देखी। वे डमजी के आगे नतमस्तक हो गए।

डमजी ने कहा- "दुनिया उल्टी खोपड़ी की है। इसे जिधर जाने का कहोगे उसकी उल्टी जाएगी। दायें मारो तो बाएँ चल पड़ेगी।"

इतना कहकर डमजी ने तर्जनी को अंगूठे से बांध कर कंचे पर बाईं तरफ प्रहार किया। कंचा अंगुली से चोट खाकर वलय की तरह दायीं और जाने लगा। फुटबाल खिलाड़ी स्थिर आँखों से देख रहे थे कि स्पाइक्स पहनी मज़बूत टांग बाईं तरफ जा रही थी जबकि काँच से बनी विशालकाय फुटबाल दायीं तरफ।"

खिलाड़ी एक साथ बोले- "ये कैसे हुआ?"

डमजी ने कहा- "भविष्य में इसे फुटबाल का कर्ल शॉट कहा जाएगा। जाओ अभ्यास करो"

खिलाड़ियों ने लौटकर इस शॉट का अभ्यास किया। अब वे पेनल्टी लेने के लिए दौड़ते हुए दायीं ओर झुकते हुए फुटबाल को उल्टी दिशा में किक मारते। फुटबाल हवा में वृत्ताकार घूमती हुई गोल के कोने में घुस जाती। इस अभ्यास का परिणाम भी अगले मैच में मिल गया। काळी भींत फुलबैक गेमर सिंह के पीछे से घूमकर गोलकीपर को छकाती हुई फुटबाल गोल पोस्ट में घुस गयी।

खेल समाप्ती पर पर गेमर सिंह ने पूछा- "नबीया ए कोंकर कियो?" नबी मुसकुराता चलता रहा। विजया औषधि की स्मृति से ही शरीर मद से भरने लगा।

इस बात के तीस साल बाद इंग्लैंड से एक गोरा आदमी अपनी बीवी और दो बच्चों को साथ लिए पनघट रोड नामक पतली सी गली में डमजी को खोज रहा था। वह दुनिया भर में फुटबाल का कर्ल शॉट लगाने का उस्ताद माना जाता था। उसने कल्याणजी सोनार से कहा- "आय एम बेकहम। आय एम लुकिंग फॉर डैमजी बावा" कल्याण जी ने गोरे को रास्ता बता दिया- "ओ उआ दैट। गो पाधरा एंड टेक डावा टर्न।"

#येभांगकिसकीहै #सेणोंनसो #भांगभूंगड़ा #डफोलनशो

Popular posts from this blog

स्वर्ग से निष्कासित

शैतान प्रतिनायक है, एंटी हीरो।  सनातनी कथाओं से लेकर पश्चिमी की धार्मिक कथाओं और कालांतर में श्रेष्ठ साहित्य कही जाने वाली रचनाओं में अमर है। उसकी अमरता सामाजिक निषेधों की असफलता के कारण है।  व्यक्ति के जीवन को उसकी इच्छाओं का दमन करके एक सांचे में फिट करने का काम अप्राकृतिक है। मन और उसकी चाहना प्राकृतिक है। इस पर पहरा बिठाने के सामाजिक आदेश कृत्रिम हैं। जो कुछ भी प्रकृति के विरुद्ध है, उसका नष्ट होना अवश्यंभावी है।  यही शैतान का प्राणतत्व है।  जॉन मिल्टन के पैराडाइज़ लॉस्ट और ज्योफ्री चौसर की द कैंटरबरी टेल्स से लेकर उन सभी कथाओं में शैतान है, जो स्वर्ग और नरक की अवधारणा को कहते हैं।  शैतान अच्छा नहीं था इसलिए उसे स्वर्ग से पृथ्वी की ओर धकेल दिया गया। इस से इतना तय हुआ कि पृथ्वी स्वर्ग से निम्न स्थान था। वह पृथ्वी जिसके लोगों ने स्वर्ग की कल्पना की थी। स्वर्ग जिसने तय किया कि पृथ्वी शैतानों के रहने के लिए है। अन्यथा शैतान को किसी और ग्रह की ओर धकेल दिया जाता। या फिर स्वर्ग के अधिकारी पृथ्वी वासियों को दंडित करना चाहते थे कि आखिर उन्होंने स्वर्ग की कल्पना ही क्य...

टूटी हुई बिखरी हुई

हाउ फार इज फार और ब्रोकन एंड स्पिल्ड आउट दोनों प्राचीन कहन हैं। पहली दार्शनिकों और तर्क करने वालों को जितनी प्रिय है, उतनी ही कवियों और कथाकारों को भाती रही है। दूसरी कहन नष्ट हो चुकने के बाद बचे रहे भाव या अनुभूति को कहती है।  टूटी हुई बिखरी हुई शमशेर बहादुर सिंह जी की प्रसिद्ध कविता है। शमशेर बहादुर सिंह उर्दू और फारसी के विद्यार्थी थे आगे चलकर उन्होंने हिंदी पढ़ी थी। प्रगतिशील कविता के स्तंभ माने जाते हैं। उनकी छंदमुक्त कविता में मारक बिंब उपस्थित रहते हैं। प्रेम की कविता द्वारा अभिव्यक्ति में उनका सानी कोई नहीं है। कि वे अपनी विशिष्ट, सूक्ष्म रचनाधर्मिता से कम शब्दों में समूची बात समेट देते हैं।  इसी शीर्षक से इरफ़ान जी का ब्लॉग भी है। पता नहीं शमशेर उनको प्रिय रहे हैं या उन्होंने किसी और कारण से अपने ब्लॉग का शीर्षक ये चुना है।  पहले मानव कौल की किताब आई बहुत दूर कितना दूर होता है। अब उनकी नई किताब आ गई है, टूटी हुई बिखरी हुई। ये एक उपन्यास है। वैसे मानव कौल के एक उपन्यास का शीर्षक तितली है। जयशंकर प्रसाद जी के दूसरे उपन्यास का शीर्षक भी तितली था। ब्रोकन ...

लड़की, जिसकी मैंने हत्या की

उसका नाम चेन्नमा था. उसके माता पिता ने उसे बसवी बना कर छोड़ दिया था. बसवी माने भगवान के नाम पर पुरुषों की सेवा के लिए जीवन का समर्पण. चेनम्मा के माता पिता जमींदार ब्राह्मण थे. सात-आठ साल पहले वह बीमार हो गयी तो उन्होंने अपने कुल देवता से आग्रह किया था कि वे इस अबोध बालिका को भला चंगा कर दें तो वे उसे बसवी बना देंगे. ऐसा ही हुआ. फिर उस कुलीन ब्राह्मण के घर जब कोई मेहमान आता तो उसकी सेवा करना बसवी का सौभाग्य होता. इससे ईश्वर प्रसन्न हो जाते थे. नागवल्ली गाँव के ब्राह्मण करियप्पा के घर जब मैं पहुंचा तब मैंने उसे पहली बार देखा था. उस लड़की के बारे में बहुत संक्षेप में बताता हूँ कि उसका रंग गेंहुआ था. मुख देखने में सुंदर. भरी जवानी में गदराया हुआ शरीर. जब भी मैं देखता उसके होठों पर एक स्वाभाविक मुस्कान पाता. आँखों में बचपन की अल्हड़ता की चमक बाकी थी. दिन भर घूम फिर लेने के बाद रात के भोजन के पश्चात वह कमरे में आई और उसने मद्धम रौशनी वाली लालटेन की लौ को और कम कर दिया. वह बिस्तर पर मेरे पास आकार बैठ गयी. मैंने थूक निगलते हुए कहा ये गलत है. वह निर्दोष और नजदीक चली आई. फिर उसी न...