Posts

मौसमों के बीच फासले थे - एक

वह क्यों नहीं?

संतु महाराज की चिलम धू-धू

सपनों की धूसर झाड़न में

दूसरी दुनिया का कोई फाहा, जाग के कंधे पर

कितनी तहें हैं, और रंग कितने हैं

तलवे चाटते लोगों की स्मृति में